ब्लॉक सभागार में बुधवार को लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान को लेकर चर्चा की गई। जिसमें
ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट ने बताया कि यह अभियान 25 नंवबर से 23 दिसंबर तक चलेगा।
बताया कि लिंग आधारित हिंसा व्यक्ति के आत्ममूल्य और आत्मसम्मान की भावना को कमजोर करती हैं। ब्लॉक सभागार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्बोधन में कहा कि महिलाएं अधिक से अधिक आत्मनिर्भर बने व स्वरोजगार से जुड़े, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले । इस दौरान प्रधान संगठन अध्यक्ष हेमा आर्या, प्रधान जया बोरा, राधा कुल्याल, लता पलड़िया, क्षेत्र पंचायत सदस्य अनीता आर्या, कमल गोस्वामी, बबीता मेहर सहायक खण्ड विकास अधिकारी, एम एस अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग से डा. नवीन तिवारी, प्रधान धर्मेंद्र रावत, विपिन जंतवाल , नवीन क्वीरा, राजेंद्र कोटलिया आदि उपस्थित रहे, वही ब्लॉक दिवस में विद्युत कूड़ा निस्तारण आदि समस्याओं का समाधान द्वारा किया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

