आज विष्णु भगवान चार माह के लिए करेंगे विश्राम, हरिशयनी एकादशी आज

ख़बर शेयर करें

आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी को भगवान विष्णु चार माह के लिये क्षीर सागर में विश्राम हेतु प्रस्थान करेंगे । सनातन धर्म में इस एकादशी को हरिशयन एकादशी , पद्मा एकादशी , महाएकादशी आदि नामों से जाना जाता है । चातुर्मास्य के नियम भी इस एकादशी से प्रारम्भ हो जायेंगे । रविवार 10 जुलाई को हरिशयन एकादशी मनाई जाएगी । भगवान विष्णु कार्तिक मास की देवउठनी एकादशी को पुनः अपनी सत्ता ग्रहण करेंगे । इन चार माह में विवाह , मुंडन , जनेऊ आदि मांगलिक कार्यों पर विराम रहेगा । एकादशी तिथि 9 जुलाई को शाम 4 बजकर 39 मिनट से प्रारम्भ होकर अगले दिन रविवार दोपहर 2 बजकर 14 मिनट तक रहेगी । 10 जुलाई को उदया तिथि होने के कारण हरिशयन एकादशी मनाना उचित रहेगा ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page