भवाली। गुरुवार को डी.एस.एस पाल पब्लिक स्कूल श्यामखेत में
हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्काउट शिविर का समापन किया गया। कार्यक्रम में स्काउट गाइड को प्राथमिक सहायता आपदा प्रबंधन विभिन्न प्रकार की तालियां खेल-खेल के माध्यम से बच्चों में सर्वांगीण विकास,मार्च पास्ट, ध्वजारोहण,मीनारें, स्ट्रेचर बनाना, गाठे बंधन प्रतियोगिता कराई गई। कार्यक्रम का निर्देशन हिमांशु सक्सेना प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट एवं सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड अलका मिश्रा के नेतृत्व में किया गया। शिविर का संचालन प्रशिक्षक विकास बाबू ने किया। प्रधानाचार्य आशीष पाण्डे ने बताया कि स्काउट गाईड सर्वांगीण विकास में सहायक है। शिविर के अन्त में प्रतिभागी बच्चों को मैडल व प्रमाण पत्र दिये। शिविर में विद्यालय प्रबन्धक मीना पाल प्रधानाचार्य आशीष पाण्डे समेत समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। सभी ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

