भीमताल में तीन दिवसीय प्रक्षिक्षण सम्पन्न

ख़बर शेयर करें

भीमताल। ग्रामोत्थान परियोजना के अन्र्तगत US Rum हाय गठित 07 सहकारिता’ सदस्यों व कार्मिको को विकास भवन समाजार कक्ष भीमताल में लेखा, वित्तीय प्रबन्धन एवं ब्यापार नियोजन, विपणन पर प्रशिक्षण के अन्तिम दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी अनामिका हारा समस्त प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के दौरान दी गयी जानकारी के आधार पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया व समस्त प्रतिभागियो को शुभकामनाएँ प्रेषित की गयी प्रशिक्षण के दौरान अतुल चमोली सहायक प्रक्वक हारा व्यवसाय रणनीती के बारे में जानकारी दी गयी व डा. हरीश तिवारी हारा क्षमता विकास गतिविधि के बारे में अवगत कराया गया व सहायक परियोजना प्रवन्धक अवनीश पाण्डे हारा FPO प्रबन्धन के बारें में जानकारी दी गयी तथा भान सिंह गुमाई उपासक द्वारा वित्तीय समावेशन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के दौरान भास्कर जोशी, दीपा रम्य, निशा, रेखा कुलियाल गीतां नेगी, दीपा विष्ट, प्रभा भमगार सहित 45 प्रतिभागियो हाटर प्रतिभाग किया गया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page