पिथौरागढ़ भर्ती में एक पद के लिए हजारों युवा दौड़ लगा रहे

ख़बर शेयर करें

देश में बेरोजगारी कितनी है इसका नजारा पिथौरागढ़ भर्ती में चल रही टीए भर्ती में देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश, बिहार, उड़ीसा, झारखंड, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से यहां इतनी संख्या में बेरोजगार युवा पहुंच रहे हैं कि उनके रहने तक के लिए होटलों में जगह शेष नहीं बची है। सरकारी व प्राइवेट स्कूल भवनों में प्रशासन ने युवाओं के ठहरने का इंतजाम किया है, लेकिन भेड़-बकरियों की तरह हजारों किमी का सफर तय कर रोजगार की चाह में यहां पहुंचे एक फीसदी युवाओं का भी सपना पूरा नहीं हो सकेगा। इसका कारण है रिक्त पदों का सीमित होना। एक पद के लिए औसतन तीन सौ से अधिक युवाओं के बीच मुकाबला है।

यह भी पढ़ें 👉  शराब की ओवररेटिंग पर कार्रवाई, दिए निर्देश

जिला मुख्यालय में प्रादेशिक सेना के विभिन्न यूनिटों में सामान्य ड्यूटी, क्लर्क, नाई सहित अन्य पदों पर बीते 12 नवंबर से भर्ती चल रही है। सेना की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कुल 117 पदों पर भर्ती होनी है। अब तक ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश के युवाओं की भर्ती संपन्न हो गई है। बुधवार को उत्तर प्रदेश के युवाओं की शारीरिक परीक्षा हुई। 15 से 20 हजार के करीब युवा यूपी से यहां पहुंचे। सुबह पांच बजे से दस्तावेजों की जांच के बाद युवाओं ने दौड़ व अन्य शारीरिक परीक्षा दी।

यह भी पढ़ें 👉  फेसबुक पर माँ ने बच्चे को बेच दिया

इन पदों पर होनी है भर्ती
सामान्य ड्यूटी 88

सैनिक (क्लर्क) 11

सैनिक ट्रेडमैन (कुक) 06

ट्रेडमैन (नाई) 05

ट्रेडमैन (सफाई वाला) 03

ट्रेडमैन (कारपेंटर) 01

यह भी पढ़ें 👉  असीम की ओर विस्तार का संदेश प्रसारित करते77वें निरंकारी संत समागम का सफल समापन

ट्रेडमैन (मसाल्ची) 02

, गुरुवार को भी यूपी के युवाओं की शारीरिक परीक्षा देंगे। 22से23नवंबर के बीच उत्तराखंड के युवाओं की शारीरिक परीक्षा होगी। 24और25नवंबर को झारखंड के युवा भर्ती में दम दिखाएंगे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page