घोड़ाखाल गोल्ज्यू मंदिर में हजारों भक्तों ने किए दर्शन

ख़बर शेयर करें

-सुबह से शाम तक लाइन में लगे रहे लोग

-कैंची में जाम में रेंगते रहे वाहन

भवाली/ विकेंड के चलते रविवार को ऐतिहासिक व विश्वप्रसिद्ध कैंची मंदिर, घोड़ाखाल गोल्ज्यू मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। हल्द्वानी, दिल्ली, मुरादाबाद, हरियाणा से आये पर्यटक भी गोल्ज्यू मंदिर दर्शनों के लिए पहुँचे। सुबह से शाम तक हजार से अधिक भक्तों ने गोल्ज्यू देवता के दर्शन किए।

वही कैंची मंदिर में सुबह से शाम तक 10 हजार से अधिक भक्त दर्शन करने पहुँचे। सड़क से मंदिर तक श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते रहे। और बाबा के नाम के जयकारे लगाएं। घोड़ाखाल कैची में जाम लगने से घण्टो वाहन रेंगते रहे। गोल्ज्यू मंदिर पुजारी रमेश चन्द्र जोशी ने बताया कि तीन दिनों की छुट्टी होने से भारी संख्या में भक्त पहुँचते रहे।

लाइन में लगकर भक्त दर्शन करते रहे। उन्होंने कहा कि विधि विधान से पूजा अर्चना कर सभी के मंगल की कामना की गई। कैची मंदिर के प्रदीप साह भयु ने बताया कि विकेंड में भक्त नीब करौली महाराज के दर्शनों को पहुँचे। 10 हजार से अधिक भक्तों ने बाबा के दर्शन कर प्राथना की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page