रामगढ़ उद्यान भूमि सिडकुल को नही होंने देंगे हस्तांतरित

ख़बर शेयर करें

-रामगढ़ के व्यापारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

-व्यापारियों ने कहा कि रामगढ़ में होटल बनाने का होगा विरोध

रामगढ़ में उद्यान विभाग की 4.4 एकड़ भूमि औद्योगिक विकास विभाग को हस्तांतरित करने को लेकर व्यापारियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए सोमवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने कहा कि रामगढ़ को फल पट्टी के रूप में विकसित करने के बजाए उद्योगपतियों को होटल खोलने के लिए उद्यान विभाग की भूमि सिडकुल को निशुल्क देना गलत है। उन्होंने कहा कि एक ओर सीएम और कृषि मंत्री बागवानी को बढ़ावा देकर किसानों की आजीविका बढ़ाने की बात कह रही है, दूसरी ओर सिडकुल को भूमि देकर उद्योगपतियों को बसाना चाहती है। व्यापारियों ने कहा कि रामगढ़ में उद्यान विभाग की भूमि पर बागवानी को बढ़ावा देने के लिए काम करने का समर्थन किया जाएगा, लेकिन भूमि पर होटल खोलने की कार्रवाई की गई तो आंदोलन किया जाएगा। व्यापारियों ने कहा कि जिस भूमि को सिडकुल को देने की तैयारी की जा रही है, उसके ठीक 100 मीटर नीचे 2021 अक्टूबर की आपदा से काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में भूमि पर होटल, रिजार्ट बनने से भूस्खलन की स्थिति पैदा हो सकती हैं। उन्होंने डीएम से उक्त भूमि को सिडकुल को हस्तांतरित नहीं किए जाने की मांग की। साथ ही कहा कि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष अभय पांडे, कांग्रेस नेता नवाब हुसैन, पवन दरम्मवाल, ईश्वरी दत्त भट्ट, पृथ्वी राज सिंह, अजय पांडे, देवेंद्र बिष्ट, पूर्व प्रधान सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page