भवाली में इन जगहों पर इस नए अंदाज में मनाया हरेला, पौंधे, प्रतियोगिता से

ख़बर शेयर करें

हरेला पर्व पर विभिन्न स्थानों पर महोत्सव को पौंधे लगाकर धूम धाम से मनाया गया। कैची में छात्र छात्राओं की प्रतिभा उत्साहवर्धन के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्राथमिक विद्यालय तल्ला निगलाट की छात्रा अवनी प्रथम आई। तमन्ना आर्य दितीय, डीवीटो स्कूल की विद्या झा तृतीय रही।

वही विधायक सरिता आर्य वन विभाग डीएफओ सिवराज चन्द्र ने बच्चों क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर पौंधे लगाए। वही भवाली गाँव मे कृषि विभाग ने ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट व ग्रामीणों के साथ फलदार व छायादार पौंधे लगाए। रामगढ में कांग्रेस युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नवाब हुसैन के नेतृत्व में स्थानीय विद्यालयों सीएचसी में पौंधे लगाए। उधर नगर पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा व ईओ संजय कुमार ने नेतृत्व में समाजसेवियों ने पार्क, दुगई स्टेट में रिगाल, बांस पांगर के पौंधे रोपे। नगर के गोविंद बल्लभ पंत इंटर कालेज में छात्र छत्राओं ने शिक्षकों के साथ मिलकर पौंधे रोपे।

यह भी पढ़ें 👉  नगारीगांव में अराजकतत्वों ने तोड़ी सोलर लाइट

रामगढ रोड़ स्थित डी एस एस पाल पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य आशीष पाण्डे के साथ मिलकर छोटे बच्चों शिक्षिकाओं ने मिलकर पौंधे लगाए। सभी कार्यक्रमो में पोंधो के संरक्षण का संकल्प लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नगारीगांव में अराजकतत्वों ने तोड़ी सोलर लाइट


इन दौरान मनीष साह, अंकित तिवाड़ी, दीपांशु तिवाड़ी, ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया, मीना बिष्ट, जितेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार, अनूप नेगी, हेमा सुयाल, चिलु रानी, मंजू मेहरा, के सी लोहनी, रामपाल यादव, अरुण जोशी, हितेश साह, आदि रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नगारीगांव में अराजकतत्वों ने तोड़ी सोलर लाइट
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page