दुःखद::छात्र का शव मिलने से परिवार में मचा कोहराम

ख़बर शेयर करें

यहां मंडी बाइपास के समीप जंगल मे एक यूनिवर्सिटी के अध्यनरत 19 वर्षीय छात्र दिव्यांशु पाण्डे निवासी हल्दूचौड दौलिया का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। वह परिवार का इकलौता बेटा था, होनहार दिव्यांशु का पिता ने ग्राफिक एरा में बीकॉम ऑनर्स मैं एडमिशन कराया था।
हल्द्वानी क्षेत्र के अंतर्गत मंडी बाईपास के पास जंगल में ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के 19 वर्षीय छात्र दिव्यांशु पाण्डे का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने की खबर उसके कॉलेज के ही एक दोस्त ने उसकी बड़ी दीदी को दूरभाष पर दी तो पूरा परिवार यह खबर सुनकर स्तब्ध रह गया, तथा मां और बहन खुशी पांडे बेहोश हो गए, आनन- फानन में पिता गोपाल दत्त पांडे साथी ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे तो दिव्यांशु का शव जंगल में पड़ा हुआ था, इसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर पुलिस बल को बुलाया तथा देखते ही देखते यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी,हल्दूचौड़ दौलिया के ग्रामीणों को दिव्यांशु के निधन की खबर मिली तो यह सुनते ही पूरा गांव शोकाकुल हो गया।दिव्यांशु एक होनहार छात्र के रूप में क्षेत्र में जाना जाता था। उसके पिता गोपाल दत्त पांडे सिडकुल की एक कंपनी में ठेकेदारी श्रमिक के रूप में कार्यरतहैं।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page