पिथौरागढ़ नंबर की एक टैक्सी कार का वीडियो सोशल मीडिया में इन दिनों वायरल हो रहा है। छत में यात्रियों के लगेज के साथ स्कूटी रखकर कार मैदानी क्षेत्र की किसी सड़क पर दौड़ रही है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
वीडियो को देख यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई ओवलोडिंग कार को देख चालक पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग उठा रहे है तो कोई इसे खतरनाक बताते हुए यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़। इधर परिवहन विभाग के मुताबिक कार दीपक सिंह निवासी डीडीहाट के नाम पर होनी बताई जा रही है। लदी स्कूटी पूनम नेगी निवासी देहरादून के नाम पर होनी सामने आई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

