चमोली । चमोली जिले की गोपेश्वर – पोखरी सड़क पर देवखाल के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है । दुर्घटना में कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है । घटना की सूचना मिलने पर एडीआरएफ की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर मृतकों के शवों को रेस्क्यू कर राजस्व पुलिस को सौंप दिया है । जानकारी के अनुसार अनिल सेमवाल ( 28 ) पुत्र चक्रधर सेमवाल , निवासी छेमी ( देवखाल ) और संजय ( 36 ) पुत्र चंद्रर शेखर , निवासी ( गणाई ) जोशीमठ त्रिशूला से देवाखाल लौट रहे थे । इस दौरान देवखाल समीप कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी । जिससे कार में सवार अनिल और संजय की मौके पर मौत हो गई । ग्रामीणों की ओर से सूचना दिये जाने पर एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चला कर दोनों शवों को खाई से निकालकर राजस्व पुलिस को सौंप दिया है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

