फिर दुर्घटना:: अब पेड़ में ट्रक टकराने से दो की मौत

ख़बर शेयर करें

देहरादून। देहरादून के प्रेमनगर धूलकोट के जंगल में एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया है। इस हादसे में डंपर चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर थाना प्रेमनगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा और दुर्घटनाग्रस्त वाहन से दोनों शवों को बाहर निकाला गया।

घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त डंपर प्रेमनगर क्षेत्रांतर्गत धर्मकांटे से रेता बजरी की तौल कराकर सेलाकुई की ओर जा रहा था, इस दौरान धूलकोट के जंगल में उक्त वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। पुलिस द्वारा दोनों शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी में रखवाया गया है। मरने वालों में इन्तेजार पुत्र अली अहमद निवासी ग्राम हसनपुर थाना सहसपुर उम्र 27 वर्ष व दिलशाद पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम हसनपुर थाना सहसपुर उम्र 29 वर्ष हैं।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page