किसान की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने कानूनगो धनेश शर्मा को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
किसान मदन सिंह नेगी निवासी मल्ली देवरिया किच्छा ने अप्रैल 2022 में अपनी कृषि भूमि की नाप कराने के लिए नौ हजार रुपये शुल्क तहसील में जमा किया था। आरोप है कि कानूनगो रिश्वत नहीं मिलने पर पैमाईश के काम को टाल रहा था। इस पर उसने बीती 19 जनवरी को सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी और टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी। सोमवार देर शाम एसपी विजिलेंस पीएन मीणा के निर्देशन पर सीाअे शिखा अग्रवाल ने टीम के साथ कानूनगो धनेश कुमार शर्मा के कार्यालय पर छापा मारते हुए मदन सिंह नेगी से पांच हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

