बागेश्वर के युवक ने हल्द्वानी में सड़क हादसे में दम तोड़ा

ख़बर शेयर करें

सड़क हादसे आये दिन बढ़ने लगे हैं। लौट रहे बागेश्वर निवासी छात्र की स्कूटी छड़ायल के पास फिसल कर एक पिकअप से टकरा गई। हादसे में हादसे में गंभीर चोट लगने से युवक की मौत हो गई।

जिला बागेश्वर की कपकोट तहसील क्षेत्र के पोथिंग का निवासी योगेश गड़िया (20) पुत्र नंदन सिंह गड़िया यहां आरटीओ रोड स्थित गोविंद सिंह गरवाल कॉलोनी में अपनी बहन के साथ रहता था। योगेश के चाचा चंदन सिंह ने बताया कि वह एमबीपीजी कॉलेज में बीए का स्टूडेंट था। बुधवार सुबह 8 बजे वह गैस गोदाम रोड स्थित जिम से घर लौट रहा था। इस बीच छड़ायल चौराहे के पास उसकी स्कूटी फिसल कर एक पिकअप से टकरा गई। हादसे में योगेश गंभीर रूप से घायल हो गया। आरटीओ चौकी के एएसआई ने बताया एसटीएच में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं बरेली के चंद्रपाल (22)पुत्र टीका राम की संदिग्ध हालात जहर खाने से मौत हो गई।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page