गरमपानी- बेतालघाट ब्लॉक के लोहली थुवा ब्लॉक के धारी ग्राम सभा मे हलद्वानी से थुवा ब्लॉक जा रही एक आल्टो कार बीते 25 अगस्त को असुंतलित हो कर 100 फिट गहरी खाई में जा गिरी थी, जिसमे सवार 3 लोगो सुनील कुमार पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी ताड़ीखेत , प्रकाश चंद्र पुत्र गंगा राम निवासी थुवा ब्लॉक, पंकज कुमार पुत्र भोपाल राम निवासी ताड़ीखेत गम्भीर रूप से घायल हो गए थे, जिसमे पंकज कुमार की हालात बेहद नाजुक बनी हुवी थी, जिसके चलते पंकज कुमार को हलद्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया तथा जिसका 5 दिनों से हलद्वानी स्थित सुशीला तिवारी में इलाज चल रहा था जिसमे आज पंकज कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जैसे ही पंकज के मौत की सूचना घर पर लगी तो पूरे घर मे मातम का माहौल हो गया,
वही देर शाम पंकज कुमार के शव का पोस्टमार्टम कर शव को घर वालो को शौपा दिया गया
जानकारी के अनुसार प्रकाश चंद्र अपने पिता भोपाल राम तथा मित्र पंकज कुमार के साथ 25 अगस्त को हलद्वानी से एक सेकेण्ड हैंड आल्टो कार खरीद कर ला रहे थे, जैसे ही वह घर जाते समय देर रात 11 बजे लोहली के पास धारी के वहा पर पहुँचे थे कि अचानक वाहन असुंतलित हो कर 100 फिट गहरी खाई में जा गिरा था, जिनमें आस पास के लोगो द्वारा सभी घायलो को निजी वहान द्वारा खैरना समुदियाक स्वस्थ केंद्र खैरना पहुँचाया गया, जिसमे डॉ द्वारा सभी का प्रथमिक उपचार कर तीनो घायलो को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था, जिसमे पंकज कुमार की हालत बेठद नाजुक बनी हुवी थी, जिसकी हलद्वानी सुशील तिवारी हॉस्पिटल में 5 दिन बाद ईलाज के दौरान मौत हो गई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

