छुट्टी लेकर घर आ रहा था जवान, स्टेशन में शव मिला

ख़बर शेयर करें

भारतीय सेना में तैनात खेतीखान के तपनीपाल गांव निवासी जवान की राजस्थान में मौत हो गई। जवान का शव राजस्थान के रेलवे स्टेशन पर पड़ा मिला। जवान की मौत किस कारण हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका है। 12 वर्ष पूर्व युवक फौज में भर्ती हुआ था। जवान के शव को रेलवे स्टेशन से उसकी यूनिट बाड़मेर ले जाया गया है। इसके बाद जवान का शव घर खेतीखान लाया जाएगा।

खेतीखान के तपनीपाल गांव के प्रधान भरत सिंह ने बताया कि सेना के जवान प्रदीप बोहरा (34) पुत्र प्रताप सिंह निवासी तपनीपाल शुक्रवार को बाड़मेर राजस्थान से छुट्टी लेकर घर लौट रहे थे। घर लौटते वक्त राजस्थान के बाड़मेर रेलवे स्टेशन में सैनिक मृत अवस्था में पड़ा मिला। स्थानीय रेलवे पुलिस ने घटना की जानकारी संबंधित यूनिट में दी। ग्राम प्रधान ने बताया कि अभी पूरी जानकारी यूनिट से भी परिजनों को नहीं मिली है। फोन पर मिली सूचना के अनुसार ग्राम प्रधान ने बताया कि सैनिक के शव को पहले रेलवे स्टेशन से यूनिट ले जाया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद ही जवान की मौत का कारण ज्ञात होने की संभावना है। प्रधान के मुताबिक मृत जवान बाड़मेर राजस्थान में आर्टिलरी रेजीमेंट में सिपाही था। जवान के दो बेटे हैं, जवान की पत्नी बच्चों संग लोहाघाट के ठाड़ाढुंगा में रहती है। माता-पिता पैतृक गांव तपनीपाल में रहते हैं। सैनिक की मौत की खबर सुन क्षेत्र में शोक की लहर है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page