पुलिस के आए फोन की डर से युवक ने पी लिया जहर,

ख़बर शेयर करें

अब पुलिस के फोन आने के डर से जहर पीने का मामला सामने आया है यहां वनभूलपुरा के एक युवक ने पुलिस के मोबाइल सेल ऐप की ओर आए एक फोन से घबराकर जहर गटक लिया। समय रहते उपचार मिलने से युवक की जान बच गई। जानकारी के मुताबिक लाइन नंबर एक आजाद नगर वनभूलपुरा निवासी कासिफ 26 रानीखेत में काम करता है। बीते दिनों उसने किसी व्यक्ति से चार हजार में एक मोबाइल खरीदा। सोमवार को मोबाइल सेल ऐप ने कासिफ को फोन कर खरीदे हुए मोबाइल के चोरी का होने की बात कही। साथ ही उसे बहुउद्देशीय भवन आकर मोबाइल संबंधी जानकारी देने को कहा। कासिम ने सारी बात पार्षद गुफरान को बताई। गुफरान से कासिम से मंगलवार को उसके साथ पुलिस के पास चलने की बात कही, लेकिन कासिम नहीं आया। पार्षद गुफरान ने बताया कि कासिम को बहुउद्देशीय भवन से फोन किया तो पता चला कि उसने पुलिस के डर से जहर गटक लिया है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक चोरी के मोबाइल मामले में युवक को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। मामले की जांच की जाएगी।

Join WhatsApp Group
Ad

You cannot copy content of this page