युवक ने वीडियो कॉल कर फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार। युवक फांसी लगाकर की गई आत्महत्या के मामले ने भाई ने मंगेतर और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। रानीपुर पुलिस ने पांच के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टिबड़ी रानीपुर निवासी राहुल ने कोतवाली में दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसका भाई नवीन कुमार लंबे समय से मानसिक प्रताड़ना झेल रहा था। उसने बताया कि संजय नगर टिबड़ी निवासी देवीदत्त, उसकी पुत्री रुसी, बेटा विशाल और अन्य परिजन लगातार फोन कर अपशब्द कहते थे।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद::दिल्ली में बेतालघाट के व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

आरोप है कि परिवार के लोगों की ओर से धमकी दी जाती थी कि अगर रुपये नहीं दिए तो विवाह से पहले ही नवीन पर जबरन संबंध बनाने का आरोप लगाकर उसकी बदनामी कर दी जाएगी। आरोप लगाया गया कि लगातार मानसिक प्रताड़ना और धमकियों से तंग आकर नवीन ने फांसी लगा ली।बताया गया कि उस वक्त वह अपनी मंगेतर रुसी से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। कॉल के दौरान ही उसने आत्महत्या कर ली और यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांच लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page