पिछले 10 वर्षों से बन्द पड़े है कलमठ
बन्द पड़े कलमठ तथा नालियों से दुकानों तथा घरो में पानी आने से लोगो ने एन एच का किया जम कर विरोध
गरमपानी- भारी बारिश के चलते खैरना गरमपानी बाजार में लोगो को नुकसान पहुँचाया हुवा है, जिसमे बन्द पड़ी नालियों तथा कलमठो के चलते बाजार का सारा पानी लोगो की दुकानों तथा घरो में भर जा रहा है, जिसके चलते आज एन एच विभाग द्वारा कलमठो को खोलने की कार्यवाही की गई,
वही कलमठो तथा नालियों को ख़ोलने के साथ ही विभाग को जम कर विरोध का सामना करना पड़ा जिसमे क्षेत्रीय लोगों द्वारा विभाग पर देर से कार्य शुरू होने पर एन एच विभाग पर जम कर बरस गए। उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि विभाग को पिछले 2 वर्षों से कलमठो के बन्द होने की सूचना लिखित रूप में 2 बार दी गयी है लेकिन आज तक कार्य तो दूर सूचना का जवाब तक विभाग उपलब्ध नही करा पाया है, जिसके चलते आज तक कार्य नही हो पाया है।
वही इसी दौरान कोश्या कुटोली की तहसीलदार मनीषा बिष्ट मौके पर पहुँची तथा एन एच विभाग को निर्देश दिए गए कि बाजार में बन्द पड़ी नालियों तथा कलमठो को जल्द से जल्द खोला जाए जिससे बाजार का पानी लोगो की दुकानों तथा घरो तक ना पहुँच सके।
इस दौरान तहसीलदार मनीषा बिष्ट, ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी, हितेश साह, पट्टी पटवारी विजय नेगी, जी के पाण्डेय, विनोद कुमार, त्रिभुवन पाठक इत्यादि लोग मौजूद रहे।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें