गाँव के अस्पताल एक डॉक्टर वो भी गायब

ख़बर शेयर करें

सितारगंज के मैना झुडी ग्राम के अंदर बना पशु चिकित्सालय जिसके अंदर लंबे समय से डॉक्टर की अनुपस्थिति देखी जा रही थी क्षेत्रवासियों की शिकायत पर पत्रकारों की टीम पहुंची और जानकारी ली क्षेत्रवासियों ने अलग-अलग बयानों में बताया कि डॉक्टर साहब लगभग जनवरी से यहां नहीं आती है यहां पर महिला डॉक्टर रहती हैं लेकिन काफी लंबे समय से उनके पति रोहित ही यहां पर आते हैं और वह भी कभी-कभी गांव में ही आकर चले जाते हैं एक क्षेत्रवासी ने बताया कि यहां पशुओं को लेकर जब कुछ लोग आते हैं तो मजबूरन उनको सितारगंज ही जाना पड़ता है क्योंकि यहां डॉक्टर नहीं मिलती हैं पड़ोस में रहने वाली रेखा ने बताया डॉक्टर साहब हमें अस्पताल की चाबी देकर जाते हैं और हम अस्पताल में लगी मक्का व फसल का ध्यान रखते हैं बाकी हम सुबह ताला खोल देते हैं और शाम को बंद कर देते हैं साथ ही बताया कि डॉक्टर तो महिला हैं लेकिन उनके पति थोड़ा इंजेक्शन वगैरा लगाना सीख गए हैं तो यहां गांव में वहीं आ जाते हैं सितारगंज पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेंद्र का कहना है कि इस तरह की कोई भी बात मेरी जानकारी में नहीं आई है हम इसकी जांच करेंगे और अगर जांच में डॉक्टर की अनुपस्थिति पाई गई तो उच्च अधिकारियों के माध्यम से विधिक कार्यवाही की जाएगी

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page