हल्द्वानी से 12 यात्रियों को लेकर जैंती जा रहा एक सवारी वाहन मैक्सनौलाखान के पास अनियंत्रित होकर 10 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चालक समेत 10 यात्री घायल हो गए। घायलों को पदमपुरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से चार गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
सोमवार सुबह करीब सवा सात बजे हल्द्वानी से एक वाहन 12 सवारियों को लेकर जैंती, अल्मोड़ा जा रहा था। धारी ब्लॉक के नौलाखान के समीप पहुंचते ही ब्रेक फेल होने से वाहन अनियंत्रित होकर करीब दस मीटर गहरी खाई में जा गिरा। सूचना पर स्थानीय लोग और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। हादसे में वाहन चालक जीवन चंद्र (38) पुत्र रंजीत राम निवासी दमुवाढूंगा हल्द्वानी, मधुलिका (36) पत्नी दिनेश व दीपा बोहरा (36) पत्नी सुरेंद्र सिंह बोरा और नीतू (40) पत्नी हेमंत उपाध्याय निवासी हल्द्वानी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका पदमपुरी सीएचसी से प्राथमिक उपचार कर हल्द्वानी रेफर कर दिया। वहीं मंजू शर्मा (32) पत्नी मुकेश शर्मा, अर्चना आर्य (37) पत्नी सिद्धार्थ आर्य निवासी हल्द्वानी व खष्टी दत्त जोशी 70, बच्ची सिंह (63), सुजीत विश्वास (38), बीना जोशी (35) निवासी जैंती अल्मोड़ा को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें