वृक्ष ही हम सब के जीवन का आधार हैं,गीता धामी

ख़बर शेयर करें

बुजुर्गों,युवाओं,बच्चों सहित महिलाओं को साथ लेकर पर्यावरण संरक्षण और स्वरोजगार का दे रहीं संदेश।

“संकल्प सेवा का हो प्रबल, न रुके कभी विश्राम में।
पल–पल जीवन का हो समर्पित, जन–जन के उत्थान में।।”
समाजसेवी गीता धामी द्वारा सेवा संकल्प के तहत वृक्षारोपण अभियान संचालित किया जा रहा है। श्रीमती धामी जी द्वारा बनबसा, टनकपुर, चंपावत एवम लोहाघाट में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया, जिसमे क्षेत्र के वरिष्ठजनों, बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों ने बढ़ चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभाई। वृक्षारोपण अभियान के तहत गीता धामी जी द्वारा कहा गया की वृक्ष ही हम सब के जीवन का आधार हैं, हमें प्राणवायु प्रदान करने वाले वृक्षों की रक्षा करना ही हमारा संकल्प होना चाहिए, वन संरक्षण –जीवन संरक्षण हम सब की जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल ग्राम पंचायत जंगलिया गांव के अरुणोदय होम स्टे को मिला राज्य का सर्वोच्च सम्मान

श्रीमती धामी लगातार उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर रही हैं एवम पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण हेतु बच्चों, बुजुर्गों, युवाओं और महिलाओं एवम स्थानीय ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित कर रही हैं।
श्रीमती धामी ने इस दौरान कहा कि बच्चों से मिलने वाला प्यार व बुजुर्गों का आशीर्वाद ही मुझे सेवा के लिए संकल्पित करता है।

यह भी पढ़ें 👉  पालिकाध्यक्ष पंकज आर्या ने की छठवां राज्य वित्त आयोग के बजट को बढ़ाने की मांग

भवदीय
सेवा संकल्प फाउंडेशन ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page