गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में बुधवार की रात साढ़े सात बजे हल्द्वानी से खैरना की तरफ आ रहे रसोई गैस वाहन के पिछले पहिए में आने से पैदल चल रहे बुधलाकोट निवासी रमेश तिवारी उम्र(28) पुत्र जगदीश चंद्र तिवारी की रातीघाट बाजार में मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी दिलीप कुमार और कॉन्स्टेबल राजेंद्र सती मौके पर पहुंचकर घटना की सूचना परिजनों को देने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया वृहस्पतिवार को शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया जाएगा।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें