घास काटने जंगल गए युवक को बाघ ने मार डाला

ख़बर शेयर करें

सुरई रेंज के जंगल में साथियों के साथ घास काटने गए युवक पर बाघ ने हमला कर मार दिया। मृतक की पहचान हल्दी घेरा निवासी केवल सिंह के रूप में हुई। बाघ युवक को जबड़े में फंसाकर घने जंगल की ओर ले गया। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने 14 रांउड फायरिंग कर शव को बाघ के कब्जे से छुड़ाया।

यह भी पढ़ें 👉  महर्षि विद्या मंदिर में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित

शनिवार को हल्दी घेरा निवासी केवल सिंह (38) पुत्र स्वर्गीय अमर सिंह अपने दो अन्य साथी छम्मा पुत्र जुम्मन, करीम पुत्र मोहम्मद यूसुफ के साथ घास काटने सुरई रेंज के कक्ष संख्या 47 ब में गया था।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम में व्यापारियों ने नए व्यापार मंडल के गठन का लिया निर्णय

तीनों काटकर जगह-जगह पूले बनाकर रखी घास को इकट्ठा कर रहे थे, तभी अचानक बाघ ने छम्मा पर हमला बोल दिया और वह जमीन पर गिर पड़ा। जब तक तीनों संभलते बाघ ने वहीं पर मौजूद केवल सिंह को दबोच लिया और उसे खींचकर जंगल ले गया। छम्मा और करीम ने वन चौकी में मौजूद स्टाफ को सूचना दी।  वन कर्मियों ने जंगल में अभियान चलाकर शव को ढूंढ़ लिया, लेकिन बाघ ने शव को नहीं छोड़ा। रेंजर आरएस मनराल ने बताया कि बख्तरबंद ट्रैक्टर और बड़ी संख्या में वन कर्मी पहुंचे। 14 राउंड फायर कर तीन घंटे बाद शव छुड़ाया

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page