पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश पहाड़ो की तरफ रात को नही जाएंगे अनावश्यक वाहन

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने भारी बारिश के चलते नैनीताल पुलिस के सभी अधिकारियों के साथ की ऑनलाइन बैठक की। कहा कि मौसम के रेड अलर्ट में थाना पुलिस भी रहे अलर्ट और प्रो प्रॉक्टिव रहना होगा। पुलिस कप्तान ने रात्रि में पहाड़ी मार्गो पर अति आवश्यकीय सेवाओं के अलावा अन्य वाहनों का संचालन रोकने के निर्देश

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल में उज्ज्वला सीएलएफ की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन

दिए ।

भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम के रेड अलर्ट के चलते पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा आज सायं को जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की गई। उन्होंने कहा सभी थाना प्रभारी 24 घंटे अलर्ट और प्रो एक्टिव मोड में रहेंगे।

किसी भी घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस बल के साथ समुचित सुरक्षा उपकरणों को लेकर त्वरित कार्यवाही करेंगे। पहाड़ी तथा नदी नालों वाले क्षेत्रों की थाना पुलिस लगातार मूवमेंट में रहें। स्थानीय लोगों को चेतावनी जारी करते रहें ।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकार पर हमला करने वालो पर कार्रवाई, अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पंजा

रात्रि के समय पहाड़ी क्षेत्रों में आकस्मिक सेवा को छोड़कर अन्य कोई भी वाहन मूवमेंट न करें। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिनिधियों/ग्राम प्रधान/ग्राम प्रहरियों से संबंधित क्षेत्रीय स्थिति की जानकारी ज्ञात करते रहें। किसी भी प्राकृतिक घटना की सूचना मिलने पर त्वरित रेस्क्यू कार्यवाही की जाय। समुचित आपदा उपकरणों को तैयारी हालत में रखें। संबंधित विभागों से हर समय समन्वय बनाए रखें।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकार पर हमला करने वालो पर कार्रवाई, अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पंजा

जनपद के पुलिस कंट्रोल रूम तथा आपदा कंट्रोल रूम से लगातार संपर्क में रहें। सूचना का त्वरित आदान प्रदान करें। मार्गों के क्षतिग्रस्त होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों / कंट्रोल रूम को अवगत कराएंगे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page