हल्द्वानी। बिन्दुखत्ता के पूर्व चौकी प्रभारी मनोज कुमार को अधिवक्ता से विवाद के मामले में सस्पेंड कर दिया है। अधिवक्ताओं ने इसे उनकी एकजुटता का नतीजा कहा है । पूर्व बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी मनोज कुमार का अधिवक्ता एसडी जोशी के साथ विवाद हो गया था । मामले में चौकी प्रभारी के व्यवहार से नाराज अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर जजी में नारेबाजी की थी। वही एसएसपी से मिलकर चौकी प्रभारी को निलंबित करने की मांग की गई। एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। जांच में एसआई मनोज कुमार को दोषी पाए जाने के बाद एसएसपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में बार काउंसिल की ओर से जारी बयान में कहा गया है। कि यह सब बार काउंसिल और अन्य अधिवक्ता संघो के साथ प्रदेश के अधिवक्ताओं की एकजुटता से संभव हो पाया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें