भवाली के सुबोध के साथ माउंट थेलू की चोटी फतह करेंगे एसएसबी के जवान

ख़बर शेयर करें

कल से शुरू होगी एसएसबी के जवानों की यात्रा

नगर निवासी सुबोध कुमार चंदोला के नेतृत्व में एक बार फिर से सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम के जवान माउंट थेलू की चोटी पर फतह करने के लिए एक सितंबर को रवाना होंगे। इस अभियान की लीडरशिप भवाली के एवरेस्टर सुबोध कुमार चंदोला की लीडरशिप में होगी। सुबोध ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम स्थिति प्रतिविदोहिता एवं जंगल युद्ध कला पद्धति स्कूल तीस पवतारोहियों को माउंट थेलू आरोहण के लिए और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्वतारोहण का अभ्यास करवाने के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी के गंगोत्री ग्लेशियर एरिया में स्थित पर्वत माउंट थेलू पर्वत 6002 मीटर पर स्थित है। उन्होंने बताया कि एक सितंबर को इस दल को राष्ट्रीय ध्वज और बल का ध्वज देकर ग्वालदम से विदा किया जाए। सुबोध ने बताया कि संस्थान के उप महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा की ओर से जानकारी देते हुए कहा कि कोविड के चलते पूर्व में यह पर्वतारोहण अभियान का आयोजन को सुचारू नहीं किया गया था। लेकिन अब स्थिति सामान्य होने के चलते अभियान शुरू किए गए हैं। साथ ही कहा कि सशस्त्र सीमा बल के 30 सदस्यीय पर्वतारोही दल में से 10 सदस्यों की ओर से माउंट थेलू पर आरोहण किया जाएगा और शेष 17 सदस्यों की ओर से रक्तावन ग्लेशियर पर भविष्य में भेजे जाने वाले पर्वतारोहण अभियान के लिए अभ्यास और प्रशिक्षण लेने का कार्य संपन्न कराया जाएगा। भवाली निवासी सुबोध कुमार चंदोला के नेतृत्व में एक बार फिर से माउंट थेलू पर्वतरोहण की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर कर सुबोध की पूरी टीम से पर्वतारोहण पर फतह करने की उम्मीद जाहिर की है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page