गरमपानी- आज सुबह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित किया गया है जिसमें बेतालघाट ब्लॉक छड़ा खैरना निवासी अध्ययन साह ने 91% अंक प्राप्त किये। जिससे अब अध्ययन साह को बधाई देने वालो का घर पर जमावड़ा लगा हुआ है ।
वही अध्ययन साह की इस उपलब्धि के बाद क्षेत्र के लोगों द्वारा लगातार बधाई संदेश दिए जा रहे हैं, वही अपने पुत्र की इस उपलब्धि के बाद पिता अंकित साह तथा माता नीतू साह, दादा बसन्त लाल साह, चाचा हितेश साह, चाची मीनू साह बेहद खुश है,
बताते चले अध्ययन साह अभी हलद्वानी के बी एल एम अकादमी में पढ़ाई करता है वही विद्यालय के अध्यापकों द्वारा भी उनकी उस उपलब्धि के पर बधाई दी गयी है, वही इस दौरान अंकित साह के घर पर बधाई देने वालो का जमावड़ा लग हुवा है, जिसमे अंकित साह द्वारा लोगो को मिष्ठान वितरण किया जा रहा है।
अध्ययन साह के पिता भवाली गांव के जिला पंचायत सदस्य है, अपने पुत्र की पहली उपलब्धि पर बेहद खुश है ।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें