भीमताल माँ के जयकारों से हुआ गुंजायमान

ख़बर शेयर करें

नंदाष्टमी के मौके पर शनिवार को भीमताल में मां नंदा-सुनंदा का भव्य डोला निकाला गया। इस मौके पर भजन-कीर्तनों और मां के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। महिलाओं ने झोड़ों की शानदार प्रस्तुति दी। छोलिया नृत्य की प्रस्तुति ने भी शोभायात्रा में चारचांद लगाए।

मल्ली ताल स्थित श्री श्री 1008 स्वामी अखंडानंद सरस्वती महराज के वनखंडी आश्रम से दोपहर मां नंदा-सुनंदा के भव्य डोले डोले के साथ गाजे-बाजे संग निकली शोभायात्रा में मां नंदा-सुनंदा के जयकारों से माहौल नंदामयी हो गया। व्यास नीरज महादेव के साथ भक्त भजन गाकर जयकारे लगाते रहे। विभिन्न क्षेत्रों से होकर डोला वापस आश्रम पहुंचकर संपन्न हुआ। महिलाओं ने झोड़ों की दिलकश प्रस्तुति से लोक संस्कृति को जीवंत किया। छोलिया नृत्य की प्रस्तुत भी खास आकर्षण रही। इस दौरान पुष्पेश पाण्डे, मनोज भट्ट, देवेंद्र चनौतिया, विनीत जोशी, आशीष पाठक, धीरज तिवारी, विनोद भट्ट, अनिल चनौतिया, भास्कर भगवाल, भारत लोशाली, पंकज जोशी, सौरभ रौतेला, शिप्रा जोशी, नितिन भगवाल, हेमा पडलिया, वैशाली पांडे, कमला कार्की, लक्ष्मी जीना, प्रेमा जंतवाल, पूजा मेहरा, हर्षिता कार्की, बीना जोशी, हेमू रौतेला, गिरधारी भगवाल, कमलेश रावत, रवि रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page