गरमपानी- बेतालघाट ब्लॉक के गरमपानी खैरना में इन दिनों रामलीला मंचन का कार्य किया जा रहा है, जिसमे कल रात राम चन्द्र जी द्वारा धनुष भंजन तथा परशुराम लक्ष्मण संवाद का सुन्दर मंचन किया गया।
श्री रामलीला कमेटी गरमपानी की ओर से रविवार की शाम श्री राम बारात बड़ी धूमधाम केे साथ निकाली गई। जिसमे बाजार के लोगो द्वारा पूरी बारात का स्वागत रंगो तथा फूलों जे साथ किया गया।
श्री राम बारात शोभायात्रा बैंड बाजो के साथ राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न घोड़ों के रथ पर सवार होकर चल रहे थे।
यह राम बारात खैरना शिव मन्दिर से हो कर कर गरमपानी के राम मन्दिर से होते हुवे रामलीला मैदान तक पहुँची,
श्री रामलीला कमेटी गरमपानी खैरना के लोगो ने बाजार के मुख्य मार्गों पर ढोल, नगाड़े, बैंडबाजों के साथ श्रीराम की बारात निकाली। वही बारात के दौरान सभी आगुन्तको के लिए चाय तथा जेलबी का आयोजन किया गया। इसमें शामिल राधा-कृष्ण, शंकर-पार्वती की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। जगह जगह पर पुष्प वर्षा तथा रंगों की बारिश से राम बरात का स्वागत हुआ।
इस दौरान रामलीला कमेटी के सभी पधाधिकारी मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

