भवाली। बढ़ती महंगाई व टमाटर के बढ़ते दाम पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव उत्तराखंड सह प्रभारी हेम चन्द्र आर्य ने टमाटर की माला पहनकर विरोध जताया। हेम आर्य ने कहा कि लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। सरकार गरीब जनता को भूल गई है। टमाटर का उत्पादन करने वाले किसानों को उतना दाम नही मिल रहा। और लोग परेशान हो रहे हैं। कहा कि टमाटर 140, शिमला मिर्च 100, अदरक 320, लहसुन 200, ब्रोकली 350, फूल गोभी 100, हरी मिर्च 120, सरसों का तेल दो सौ रुपये लीटर गैस सिलेंडर 1200 रूपये में मिल रहा है। आम जनता महंगाई से त्रस्त है। सरकार जल्द महंगाई कम करे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

