पुलिस ने फरार अपराधी को पकड़कर भेजा जेल

ख़बर शेयर करें

17/12/ 2022 को क्षेत्राधिकारी भवाली श्री नितिन लोहनी निर्देशन में कोतवाली एसएसआई द्वारा पुलिस टीम गठित कर दिनांक 22/10/ 2022 को थाना कोतवाली भवाली मैं पंजीकृत हुए मुकदमा FIR N0- 43/2022 धारा 376/ 354(D)/ 323/ 504/ 506 IPC के वांछित अभियुक्त विवेक पांडे पुत्र हरिदत्त पांडे निवासी गजरौला फतेहपुर थाना मुखानी जिला नैनीताल को पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में महिला उप निरीक्षक राजकुमारी, कांस्टेबल ओम प्रकाश, कृष्णा नेगी आदि रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page