अंकिता हत्याकांड से गुस्साए लोगों ने शनिवार सुबह वनंतरा रिजॉर्ट के ठीक पीछे बनी स्वदेशी आर्गेनिक फैक्ट्री को आग लगा दी। जब तक दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंचा तब तक पूरी फैक्ट्री जल चुकी थी। गुस्साए लोग पुलिस फोर्स से भी उलझते रहे। तनाव के मद्देनजर रिजॉर्ट में पीएसी-पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
शनिवार सुबह फिर से पब्लिक रिजॉर्ट में एकत्र होने लगी। चंद पुलिसकर्मियों से पब्लिक उलझ रही थी, इसी बीच रिजॉर्ट के ठीक पीछे बनी स्वदेशी आर्गेनिक प्लांट को आमजन ने आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इधर, पुलिसकर्मियों को जब धुंआ उठने से आग लगने का पता चला तब वह दौड़कर मौके पर पहुंचे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें