जमीन बंटवारे के विवाद में कर दी भाई की हत्या

ख़बर शेयर करें

संपत्ति बंटवारे के पारिवारिक विवाद में रविवार दिनदहाड़े बड़े भाई ने कारोबारी छोटे भाई की चाकुओं के ताबड़तोड़ वारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी को आसपास के दुकानदारों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपी को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे किच्छा रोड पर पाल इंजीनियरिंग वर्क्स के स्वामी हाथीखाना वार्ड नंबर सात सितारगंज निवासी 55 वर्षीय गुरविंदर सिंह अपनी दुकान में काम कर रहे थे। इसी दौरान वहां उनका बड़ा भाई फरीदपुर पंजाब निवासी 65 वर्षीय कुलदीप सिंह पहुंच गया। पुलिस के मुताबिक, कुछ देर बात करने के बाद कुलदीप ने चाकू से छोटे भाई गुरविंदर पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। चाकू से गर्दन और पीठ पर कई वार होने से गुरविंदर दुकान के आगे गिर गए। इसके बाद हत्यारोपी ने गुरविंदर को मरा समझ दुकान के पीछे नहर की ओर जाने वाले मार्ग पर भागने लगा। आसपास के दुकानदारों व राहगीरों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। घटना से आक्रोशित भीड़ ने हत्यारोपी कुलदीप की धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। इधर, आसपास के दुकानदारों की मदद से पुलिस गुरविंदर को निजी अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सनसनीखेज वारदात के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एएसपी निहारिका तोमर, सीओ बहादुर चौहान ने मौके का मुआयना किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बंटवारे में उसे वार्ड सात में मकान और किच्छा रोड स्थित दुकान में बराबर का हिस्सा नहीं मिला है, इसलिए उसने भाई पर हमला किया हैं।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page