तीन दिन से लापता युवक को कूड़े के ढेर में दबा दिया,मौत, ये है आरोपी

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर/हल्द्वानी। कलयुग में इस तरह इंसानियत खत्म होते जाएगी, लोग घरों से बहन निकलने में दस बार सोचेंगे। यहां तीन दिन से लापता युवक का शव हत्या कर हाईवे किनारे झाड़यिों में फेंक दिया गया। युवक की हत्या गला दबाकर की थी, लेकिन हत्यारोपियों ने उसकी पहचान छिपाने के लिए बाद में चाकुओं से उसका चेहरा गोद डाला। हत्या नशा करने के दौरान लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद की गई। इसके बाद शव कबाड़ के ढेर में छिपा दिया था। पुलिस ने गुमशुदगी में दर्ज मामले को हत्या की धाराओं में दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही मुख्य आरोपी समेत तीन अब भी फरार हैं। जिसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार 18 मई को सुभाष कॉलोनी वार्ड19 निवासी नवी अहमद ने बताया कि उनका छोटा भाई सद्दाम अहमद 25 देर शाम से लापता हो गया था। उन्होंने वहीं के रहने वाले एक कबाड़ी पर संदेह जताते हुए गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था। 19 मई को गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने शुक्रवार की सुबह संदेह के आधार पर दो नशेड़ी इंद्रानगर हल्द्वानी निवासी शहनवाज और सुभाष कॉलोनी निवासी गंगाराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चंद मिनटों में ही लापता युवक की हत्या होने की पुष्टि हो गई। पुलिस नशेड़यिों को लेकर काशीपुर हाईवे स्थित करतारपुर मार्ग पहुंचे और झाड़यिों में सड़ा-गला सद्दाम का शव बरामद किया। घटनास्थल से एक चाकू भी बरामद किया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page