आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मुख्य उद्यान अधिकारी नरेंद कुमार के निर्देशानुसार उद्यान विभाग द्वारा ग्राम सभा सौन – गांव में तीन दिवसीय मौन पालन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान लीलावती पलड़िया ने की। प्रशिक्षण में 37 कृषको ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में मौन विशेषज्ञ हेमंत कुमार बोरा द्वारा दिया गया। मौनवंश की प्रजातियां , कार्यप्रणाली , मौन माइग्रेशन , प्लोरा की प्रजातियाँ , मौन बाक्स के प्रकार , मौन रखरखाव , मौन रोग व निदान एवं व्यवसायिक मौन पालन की जानकारी दी गयी। समाप्न कार्यक्रम में कृषकों को प्रमाण पर भी प्रदान किये गये। इस दौरान ग्राम प्रधान सलडी जया बोहरा, उद्यान निरीक्षक आर सी जोशी, सहायक विकास अधिकारी निहारिका शर्मा, भगवती सुयाल रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें