भवाली क्षेत्र के युवक को टैम्पो लूटने के मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार, ये था मामला

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। नैनीताल जिले की मुखानी थाना पुलिस ने आठ घंटे में ही लूट की घटना के शातिर अभियुक्त को मय लूट के टैम्पों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। लूट भवाली कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले युवक ने की थी। एसपी सिटी हरबन्स सिंह ने आज लूट का खुलासा किया। बताया गया है कि टेंपो लूट के मामले में भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में रमेश बोरा थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गयी। इसकी विवेचना उपनिरीक्षक सुनील गोश्वामी के सुपुर्द की गई। एसपी सिटी ने बताया कि 10 मई को सन्नी कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी आन सिंह नवाड़ लामाचौड़ मुखानी ने थाना मुखानी में आकर तहरीर दी गयी कि अपना टैम्पो नंबर यूके04टीबी-1785 किराये पर दिनेश चन्द्र को चलाने हेतु दिया था। नौ मई की सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुसुमखेड़ा चौराहा से नारायणनगर जाने के लिए बुक किया था। रेनबो स्कूल नारायणनगर के पास टैम्पो चालक से वह अज्ञात व्यक्ति चालक के साथ मारपीट कर टैम्पो छीनकर भाग गया। इस सम्बन्ध में थाना मुखानी में धारा 394/ 411 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। इसके खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में हुई लूट की घटना का तत्काल अनावरण करने हेतु घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे का बारीकी से चैक किया गया। क्षेत्र में इसका पता लगाने के लिए कर मुखबिर तैनात किए गए। जिसके फलस्वरूप 11 मई को अभियुक्त पप्पू आर्या पुत्र चन्दन आर्या निवासी मेहरागांव थाना भवाली हाल निवासी मुन्ना रौतेला रैनबो स्कूल नारायणनगर उम्र 34 वर्ष को मय टैम्पो के रैनबो स्कूल नारायणनगर के

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद::पति ने पत्नी की पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी की

पास से गिरफ्तार किया गया।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page