शादी के लिए दबाव बना रही लड़की का प्रेमी ने गला दबाया, मौत, सिडकुल पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लिया

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार। शादी के लिए दबाव बना रही एक युवती की प्रेमी ने गला दबाकर हत्या कर दी । सिडकुल पुलिस ने आरोपी प्रेमी को हिरासत में ले लिया है । युवती के भाई ने इस संबंध में आरोपी प्रेमी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । घटना सिडकुल क्षेत्र की नेहरू कालोनी की है । मंगलवार दोपहर कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसके यहां किराए पर रहने वाले युवक के कमरे में एक युवती मृतवस्था में पड़ी है । सूचना मिलने पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह , सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान , प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल मौके पर पहुंचे । पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में मृतका की पहचान सरिता पुत्री हरिसिंह निवासी बैरागी कैंप कनखल के रूप में हुई । मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि मृतका का युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह रोजाना कमरे पर आया करती थी । सुबह होने पर जब उसका स्कूटर घर के बाहर खड़ा मिला तब उसने संदेह होने पर कमरे के अंदर झांकर देखकर था तो उसका शव अंदर पड़ा था । पुलिस युवक अमित पुत्र ज्ञान सिंह निवासी बना मसूरी थाना इंचोली मेरठ यूपी की तलाश करती वह खुद ही मौके पर पहुंच गया । थाने ले जाकर की गई पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका सात माह से प्रेम प्रसंग यवती से चल रहा था और वह उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी ।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page