गुलदार ने भोजन माता को मार डाला

ख़बर शेयर करें

श्यामलाताल के बूम रेंज के धूरा ग्राम पंचायत में मवेशियों के लिए चारा पत्ती लेने जंगल गई एक महिला को गुलदार ने मार डाला। घास काटते वक्त घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला किया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

ग्राम पंचायत धूरा के गजार निवासी चंद्रावती देवी (48) पत्नी प्रकाश चंद्र शर्मा रविवार को पड़ोस की दो महिलाओं के साथ मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल गई थी। सुबह साढ़े दस बजे के आसपास जंगल में घास काटने के दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने चंद्रावती पर जानलेवा हमला कर दिया। चंद्रावती पर हमले की उसके साथी सुनीता और माहेश्वरी को भनक तक नहीं लगी। कुछ देर बाद जब दोनों महिलाओं ने चंद्रावती को आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला। तो अप्रिय घटना का अंदेशा जताकर साथ आईं दोनों महिलाएं बदहवास स्थिति में घर पहुंची और परिजनों को सूचना दी। परिजन अन्य ग्रामीणों के साथ चंद्रावती की खोजबीन के लिए जंगल की ओर दौड़े। एक घंटे की खोज के बाद क्षत-विक्षत हालत में चंद्रावती का शव जंगल से बरामद हुआ। चल्थी चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि गुलदार के हमले में महिला की मौत हुई है।

महिला के चार बच्चे चंद्रावती के पति प्रकाश चंद्र शर्मा पुरोहित हैं। कृषि कार्य करके वे अपने परिवार को पेट पालते हैं। जिनकी आर्थिक स्थिति कुछ खास नहीं है। मृतक महिला खुद राप्रावि गजार में भोजन माता थीं। जिनके दो बेटे और दो बेटियां हैं।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page