भवाली में युवाओं के साथ नेता प्रतिपक्ष ने जलाया सरकार का पुतला, कहा युवाओं को सड़क पर लायी भाजपा सरकार

ख़बर शेयर करें

-भवाली में यूथ कांग्रेस ने जलाया सरकार का पुतला

नगर के रामगढ़ तिराहे में यूथ कांग्रेस ने भजापा सरकार का पुतला जलाया। यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष पंकज बिष्ट,जिला उपाध्यक्ष अफ़सर अली की अध्यक्षता में पुतला दहन कर सरकार विरोधी नारे लगाए गए। सीबीआइ जांच कर भर्ती करवाओ सरकार होश में आओ नारे लगाये गये। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य विधायक सुमित ह्रदयेश ने युवाओं को समर्थन देकर धामी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं की आवाज को दबाने का काम कर रही है। देहरादून में युवाओं के साथ बर्बरता कर झूठे मुकदमे किये गए हैं। लाठीचार्ज कर लहूलुहान किया गया। भर्ती घोटाले में संलिप्त लोग सरकार के करीब नजर आ रहे हैं। अब युवा जाग गया है, सरकार को जल्द युवा जवाब देंगे। युवाओं का हम समर्थन करेंगे, सदन में भी प्राथमिकता के साथ इस मुद्दे को उठाया। जाएगा। विधायक सुमित ह्रदयेश ने कहा कि उत्तराखंड का युवा आज सड़को पर है। पीसीएस के छात्र सड़को पर हैं सरकार उन पर डंडे बरसाने का काम कर रही है। छात्र अपनी मांगों के लिए सड़कों पर थे आधी रात में उन पर लाठी बरसाई गई है। सरकार की बर्बरता युवाओं के लिए साफ नजर आ रही है, जनता उन्हें कभी माफ नही करेगी। वही युवाओं ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य घोटालों की सीबीआई जांच के लिए ज्ञापन सौपा।
इस दौरान यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष पंकज बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष, अफसर अली, सतीश नैनवाल, महेश श्रमज़ हरिशंकर कंशल, किशन अधिकारी, पुष्पेश पाण्डे, अंकित बिष्ट, इदरीश खान, गणेश जोशी, प्रशांत जोशी, गोपाल बिष्ट, हिमांशु आर्या, अंकित आर्या, पुनीत, संजय, कासिम सौरभ चौधरी, दयाल आर्या आदि रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page