वर्दी में बागेश्वर के कोतवाल और एक सिपाही को भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार को गुलदस्ता देकर स्वागत करना भारी पड़ गया। इसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्सऐप एवं इंस्टाग्राम पर वायरल हो गए। इस पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए। एसपी बागेश्वर ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए कोतवाल और संबंधित सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। गुरुवार को एसपी चंद्रशेखर घोड़केने संबंधित पुलिस कर्मियों के इस रवैए और कृत्य पर कड़ी आपत्ति जताई। इसे राजकीय सेवा नियमावली का उल्लंघन मानते हुए एसपी घोड़के ने इस मामले की विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें