-देवी मंदिर में मूर्ति स्थापना दिवस मनाया जाएगा
भवाली। गुरु पूर्णिमा में क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में हवन भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कैंची धाम, पौराणिक देवी मंदिर, नव दुर्गा मंदिर गुरु मोक्ष धाम स्वामी ब्रह्मानन्द सरस्वती आश्रम में मनाया जाएगा। कैंची धाम व नव दुर्गा मंदिर में मंगलवार को रामायण अखंड पाठ किया गया। बुधवार को गुरु पूर्णिमा पर हवन व भव्य भंडारे का आयोजन कर परायण किया जाएगा। कैची मंदिर के दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि रामायण के बाद मंगलवार को हवन भंडारे का आयोजन होगा। दयानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि गुरु पूजा के बाद पूजा अर्चना की जाएगी। नंदा सुनंदा कमेटी अध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि 9 वा स्थापना दिवस गुरु पूर्णिमा को मनाया जाएगा। गणेश, हनुमान जी, काली माता, नव गृह की मूर्तियों की स्थापना गुरु पूर्णिमा को की गई थी। हवन भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक भक्तो से आने की अपील की।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें