गरमपानी काकड़ीघाट पहुँचा दस दिवसीय यात्रा कर बाइकर्स दल,ऐसी रही यात्रा

ख़बर शेयर करें

गरमपानी। कुमाऊं भी लेह लद्दाख की तर्ज पर अपनी उपस्थिति लगातार दर्ज करा रहा है और कुमाऊं मे बाइक राइडिंग की संभावना को देखते हुऐ मोक्षा ट्रिप्स, रॉक लिजार्ड एवं हिमफ्ला संस्था द्वारा पुणे एवं हैदराबाद के कुल 9 बाइकर्स को कुमाऊं के सुदूरवर्ती क्षेत्र ॐ पर्वत, आदि कैलाश, नारायण आश्रम और पंचाचूली बेस कैम्प की यात्रा कराई गई जिसका समापन आज काकड़ीघाट स्तिथ पहाड़ी पिसी नूण मे हुआ।
मोक्षा ट्रिप्स के संस्थापक अजय शाह ने बताया कि उनका संकल्प था कि वो कुमाऊं के सूदूरवर्ती क्षेत्रों मे पर्यटकों को रोमांच से भरपूर यात्रा करवाये जिससे इस क्षेत्र को भी लेह लद्दाख के तर्ज पर बढ़ावा मिल सके, इस यात्रा के सफल होने से कुमाऊं मे बाइकर्स का रुझान और बढ़ेगा, अभी तक सिर्फ मुनस्यारी तक ही बाइकर जाता था मगर अब पर्यटक 4600 मीटर से भी अधिक ऊँचाई पर बाइक चलाने का अनुभव ले सकते है। लद्दाख में हर रोज़ 20000 से बाइकर जाते है मगर कुमाऊं मे यह संख्या लगभग शून्य ही है और हमारा प्रयास रहेगा कि हम संख्या मे बढ़ावा करे।
ग्रुप के एल ओ संदीप पाण्डे ने बताया कि आम तौर पर इस रूट पर क्षेत्र के युवा बाइकर्स जाते रहते है मगर जिस तरह इस बार प्रोफेशनल बाइकर्स का ग्रुप इस क्षेत्र मे गया है वो सबके लिये गर्व की बात है और निश्चित ही अन्य बाइकर्स भी जल्द ही इस और कदम रखेंगे।
दल के सदस्य सचिन ने बताया कि उनके द्वारा विगत 15 वर्षों से बाइक टूर किये जा रहे है मगर जितना रोमांच इस यात्रा में है वो किसी भी यात्रा में नही है, यह यात्रा आपको ऐसा अनुभव देती है जो आपके जीवन मे एक नया रंग घोल देती है, पुणे के ही अमित का कहना है कि यह एकमात्र ऐसी यात्रा है जिसमे बाइक चलाने के साथ साथ ट्रैकिंग करने का भी मौका मिलता है जो इसको बाकी सारे रूट से अलग करता है।

यह था रूट मैप
दिल्ली से डीना पानी अल्मोड़ा
अल्मोड़ा से धारचूला
धारचूला से नाभी
नाभी से ओमपर्वत वापस नाभी
नाभी से आदि कैलाश वापस नाभी
नाभी से नारायण आश्रम
नारायण आश्रम से दातु गाँव(पंचाचूली)
दातु से जीरो पॉइंट और वापस दातु
दातु से मुनस्यारी
मुनस्यारी से डीनापानी
डीनापानी से काकड़ीघाट से दिल्ली।

यह थे यात्रा में शामिल
अमित बेंद्रे, सचिन दाते, पराग भोले, समीर करमाकर, सचिन बोकिल, शैलेश बंगाले, केदार खिवानसरा, निखिल काने, प्रशांत मुद्दु, ललित काण्डपाल, भरत नेगी, और विनोद भट्ट थे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page