मासूम छत से नीचे गिरी, मौत

ख़बर शेयर करें

वनभूलपुरा क्षेत्र के नई बस्ती निवासी मोहम्मद आसिफ की चार वर्षीय बेटी मरियम की शुक्रवार सुबह तीन मंजिला मकान की छत से गिरकर मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब मरियम अपनी बड़ी बहन के साथ छत पर खेल रही थी। दोपहर में ही परिजनों ने बच्ची को सुपुर्द ए खाक कर दिया। वहीं मासूम की मौत के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  बेतालघाट में बरसाती नाले में बहा बाइक सवार, 5 घण्टो बाद मिला शव

मरियम के मामा मोहम्मद रईस ने बताया कि मरियम तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे मरियम बड़ी बहन अलीशा के साथ मकान की छत पर खेल रही थी। खेलते-खेलते अचानक तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई। खून से लथपथ बेटी को आंखों के सामने जमीन पर गिरा देख मां नासरा बेसुध हो गई। वहीं परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शुक्रवार दोपहर ही उसके शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page