पालिकाध्यक्ष ने जिलाधिकारी को पत्र लिख पेयजल समस्या हल करने की उठाई मांग, आत्महत्या की

ख़बर शेयर करें

भवाली। नगर में बीते 3 माह से जनता पेयजल की गम्भीर समस्या से जूझ रही है। जिसपर पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। और 15 दिन के भीतर समस्या हल करने को कहा है। समस्या हल न होने पर जल संस्थान कार्यालय के बाहर आत्मदाह की चेतावनी दी है।
पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि कई बार उन्होंने व सभी सभासदों ने जल संस्थान के कार्यालय में समस्या के निस्तारण को कहा गया। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। जिससे समस्या घटने के बजाय बढ़ती रही। हालात यह हो चुके है कि क्षेत्र की महिलाऐं स्कूल पडने वाले बच्चे व आमजन आये दिन पेयजल समस्या से त्रस्त होकर जल संस्थान भवाली के कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर रहे है। महिलाएं चक्का जाम करने पर उतारू है। किसी तरह उनको शांत किया गया है। वही जल संस्थान के सहायक अभियन्ता, अपर अभियन्ता के साथ उनकी, सभासदो व महिलाओं नगर की पेयजल समस्या पर 6 बिंदुओं पर चर्चा कर पेयजल समस्या हल करने पर सहमति बनी। और 15 दिनों के भीतर इन बिन्दुओं पर कार्य शुरू करने की बात पर महिलाएं मानी। जिसमें रामगढ़ रोड में 800 मीटर नवीन पाईप लाईन बिछाने, रेहड़ भवाली की जनता की पेयजल समस्या के निस्तारण के लिए 500 मीटर की नवीन पाईप लाइन, दुगई स्टेट में पेयजल समस्या के निस्तारण के लिए 700 मीटर पेयजल लाईन, नैनीताल रोड की जनता की पेयजल समस्या के निस्तारण के लिए 300 मीटर की नवीन पेयजल लाईन, धनुष पार्क में पूर्व से स्थापित हेण्ड पम्प को मिनी ट्यूब वैल के रूप में संचालित करना व 1 महीना पानी न मिलने पर बिल भी माफ करना है। उन्होंने कहा इस सम्बंध में जिलाधिकारी को पत्राचार किया गया है। यदि 15 दिनों के भीतर उक्त 6 बिन्दुओं पर कार्य योजना तैयार कर धरातल पर काम करते हुए भवाली नगर की पेयजल समस्या को निस्तारण नहीं किया गया। तो भवाली नगर के मुख्य सेवक होने के वह जल संस्थान कार्यालय में आत्मदाह करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी उत्तराखण्ड जल संस्थान की होगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page