गरमपानी। आपदा की मार से बेतालघाट ब्लॉक में स्थित रामगाड़ लघु जल विधुत परियोजना भी अछूता नही रह पाया है, जिससे 100 किलो वॉट की बजली बनाना अब पूर्ण रूप से बन्द पड़ी हुवी है, जिसमे आसपास के 7 ग्राम सभा के लोगो को अतिरिक्त शुल्क के साथ यु पी सी एल से बिजली की पूर्ति की जा रही है ,
बीते अक्टूबर माह में आयी भारी आपदा के बाद से ही बेतालघाट ब्लॉक के रामगाड़ लघु जल विद्युत परियोजना पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे आसपास के ग्राम सभाओं में बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाई थी जिसके 1 महीने बाद यूपीसीएल द्वारा बमुश्किल 7 ग्राम सभा में बिजली की आपूर्ति की गई थी।
वही परियोजना के अध्यक्ष मनोहर सिंह बर्गली ने बताया कि आपदा में यह परिजनों पूर्ण रूप से बह गई थी, जिसमें परियोजना को भारी नुकसान हुआ तथा तथा इसको ठीक करने के लिए पिछले 6 माह से लगातार अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी है
परियोजना में पहले न्यूनतम दरों से बिजली मिलती थी लेकिन परियोजना के बह जाने के बाद 7 ग्राम सभाओं को अधिक मूल्य पर बिजली लेनी पड़ रही है , वही ग्राम सभाओं के काश्तकार पहले से ही आपदा की मार झेल रहे हो ऊपर से बिजली के लिए अतिरिक्त शुल्क देने के बाद काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
परियोजना के टूट जाने के बाद से ही उस परियोजना में कार्य कर रहे 4 ऑपरेटरों को अब रोजगार का भी संकट गहराने लगा है जिसमें परियोजना में कार्य कर रहे लोगों के वेतन से 50% की कटौती भी कर दी गई है जिससे परियोजना में कार्य कर रहे ऑपरेटरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा इनके सामने आर्थिक संकट भी पैदा हो गया है।
इनकी बात
आपदा में बाद से ही पूरी परियोजना को भारी नुकसान हुआ है जिसमे अभी पहले चरण में 65 लाख का स्टीमेट बना कर भेजा गया है, जिसमे कोई स्वीकृति प्राप्त नहीं हो पाई है, जिससे अभी सभी ग्राम सभा के लोगो को यु पी सी एल बिजली की आपूर्ति की जा रही है जिसे जल्द ही स्वकृति मिलते ही कार्य किया जाएगा ।
जे ई उरेडा
एस आर गौतम
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें