विकास की किरण गांव के दूरस्थ क्षेत्र में पहुंचाना लक्ष्य – डॉ० बिष्ट

ख़बर शेयर करें


विकास की किरण गांव के दूरस्थ क्षेत्र में पहुंचाना लक्ष्य – डॉ० बिष्ट


जनसंवाद दिवस के दौरान शिक्षा, सड़क ,पानी ,मनरेगा, पशुपालन ,कृषि के मुद्दे प्रमुख रुप से छाए रहे ब्लॉक प्रमुख ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से कहा कि हम सभी ने मिलकर गांव के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक विकास की किरण को पहुंचाना होगा उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह आज जनसंवाद दिवस में जो समस्याएं उठी उन्हें गंभीरता से लेते हुए त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित करें ताकि फर्यादियो को बार-बार ऑफिस के चक्कर ना लगाना पड़े व मतदाता दिवस पर उपस्थित जनमानस व कर्मचारियों को मतदान की सपथ दिलाई
ग्राम प्रधान श्रीमती कमला जी के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने ब्लॉक का फूल मालाओं से स्वागत किया विगत जनसंवाद दिवस में हैडिया गांव की प्रधान ने प्राथमिक विद्यालय में 40 बच्चों पर एक शिक्षक के भरोसे चलने पर एक और शिक्षक की तैनाती की मांग की थी प्रमुख ने तैनाती करवाने पर वहां की मातृशक्ति ने ब्लाक प्रमुख का आभार जताया साथ ही आज ब्लॉक प्रमुख जी ने ब्लॉक मुख्यालय में आए हुए आम जनता जनार्दन को प्याज पौधों का वितरण किया ताकि हर किसान के चेहरे पर खुशी झलके एवं वह आत्मनिर्भर बन सके
इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी के० एन ० शर्मा, महेश्वर सिंह अधिकारी , एल डी आर्या , कमला आर्या, राधा कुल्याल, बबली आर्या, सुनीता देवी, कमला देवी , दिया देवी, भावना, कमल गोस्वामी, राजेंद्र कोटलिया, नितेश बिष्ट, धीरेन्द्र रावत, नवीन क्वीरा, यसपाल आर्य, दुर्गादत पलड़िया आदि उपास्थित थे

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page