परीक्षा देने आई युवती पैर फिसलने से गंगा में बह गई, रेस्क्यू जारी

ख़बर शेयर करें

दोस्तों के साथ प्रतियोगिता परीक्षा देने आई युवती गंगा में पैर फिसलने के चलते बह गई। देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गई जब तक उसके साथ के दोस्त कुछ समझते तब तक वह नदी के तेज प्रभाव में बहती चली गई । इस घटना से वहां पर हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलने के बाद ढाल वाला पोस्ट से एसडीआरएम रेस्क्यू टीम के उप निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व में घटनास्थल पर टीम रवाना हुई और सर्चिंग अभियान प्रारंभ कर दिया । मिली जानकारी के अनुसार सोमवार आयुषी चमोली पुत्र दिनेश चमोली उम्र 18 वर्ष ग्राम पाटा जनपद टिहरी गढ़वाल अपने चार अन्य साथियों के साथ प्रतियोगिता परीक्षा देने ऋषिकेश आई थी । वह ऋषिकेश गंगा घाट पर अपने दोस्तों के साथ घूम रही थी कि अचानक गंगा की तेज लहरों की चपेट में आकर पैर फिसलने के चलते वह लापता हो गई । इस घटना से वहां पर हड़कंप मच गया । वहां चीख – पुकार मचने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई । सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया । समाचार लिखे जाने तक लापता युवती का कहीं पाया । एसडीआरएफ के अनुसार गंगा में पानी अधिक होने के चलते राहत एवं रेस्क्यू अभियान नहीं चल पाया ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page