भवाली। भीमताल रोड़ स्थित फरसौली डोब ल्वेशाल, नगारीगाँव ग्रामसभा मार्ग में सड़क का पानी घुसने से बाढ़ से हालात हो गए। मूसलाधार बारिश से सड़क में बंद नालों का पानी गाँव के रास्ते मे घुस रहा है। जिससे आस पास घरों के लिए खतरा बन गया है। स्थानीय लोगो ने कहा कि विभाग बारिश से पहले नालों को खोलकर तैयारी नही करता। जिसका खामियाजा लोगो को भुगतना पड़ता है। दस सालों में सड़क खराब नही हुई लेकिन दो चार दिनों से सड़क का पानी रास्ते में आने से रास्ते के पत्थर तक दिख गए हैं। उन्होंने जल्द विभाग से नाला खुलवाने की मांग की है। जेई कमल पाठक ने बताया कि जल्द नाला खुलवाया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

