नौकुचियाताल क्षेत्र में विद्युत विभाग ने कार्य शुरू किया, समाजसेवी ने जताया आभार

ख़बर शेयर करें

बृजवासी की मेहनत रंग लाई नौकुचियाताल परिक्षेत्र में बिजली समस्या के समाधान के लिए विद्युत विभाग का कार्य शुरू भीमताल सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी की अथक कोशिशों ने रंग दिखाया है। भीमताल के वार्ड 3, 4 और पर्यटन नगरी नौकुचियाताल सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से चली आ रही बिजली की समस्याओं के समाधान के लिए विद्युत विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है। पिछले वर्ष बृजवासी द्वारा उठाए गए मुद्दे पर विद्युत विभाग ने 143.39 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था, जिसके लिए अब धन स्वीकृत हो चुका है। क्षेत्र के 4200 उपभोक्ता लंबे समय से बिजली की बार-बार कटौती, लो-वोल्टेज और घरेलू उपकरणों के प्रभावित होने की समस्याओं से जूझ रहे थे। खासकर ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन में, जब क्षेत्र की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर निर्भर होती है, बिजली की यह समस्या व्यवसायियों और स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन रही थी। बृजवासी ने क्षेत्रवासियों की इस प्रमुख समस्या को सरकार के समाधान पोर्टल पर दर्ज कर विद्युत विभाग से त्वरित कार्रवाई की मांग की थी। विभाग ने इस दिशा में कदम उठाते हुए 11 केवी की 85 किमी लंबी भीमताल-नौकुचियाताल विद्युत लाइन के पोषक विभाजन का प्रस्ताव तैयार किया। शासन से धन स्वीकृति मिलने के बाद अब विद्युत विभाग ने फील्ड में कार्य शुरू कर दिया है। इस कार्य के पूर्ण होने पर क्षेत्र में बिजली की कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या का स्थायी समाधान होने की उम्मीद है। स्थानीय निवासियों और पर्यटन व्यवसायियों ने बृजवासी के प्रयासों की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि विद्युत विभाग शीघ्र ही कार्य पूरा कर क्षेत्रवासियों को राहत प्रदान करेगा।🙏

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page